Poacher Trailer: रिची मेहता की सीरीज से जुड़ने का आलिया का पूरा खुलासा, पेट में राहा, सामने ‘पोचर’ की कहानी
एमी पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक रिची मेहता की वेब सीरीज 'पोचर' हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह की सत्य घटना पर आधारित है। इस सीरीज का ट्रेलर गुरूवार को मुंबई में लॉन्च हुआ, जिसमें हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की दिल दहला देने वाली सच्चाई की एक झलक देखने को मिली। अभिनेत्री आलिया भट्ट इस सीरीज से कार्यकारी निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान आलिया भट्ट ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और मेरे प्रोडक्शन हाउस 'इटरनल सनशाइन' की पूरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है।
वेब सीरीज 'पोचर' हाथियों की निर्मम और लगातार हत्या की हृदयविदारक वास्तविकता पर आधारित है। इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सवाल जवाब के दौरान आलिया भट्ट ने कहा, 'रिची मेहता की यह सीरीज बहुत ही अहम मुद्दे पर आधारित है। इस सीरीज की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। जब मुझे मालूम चला कि यह सीरीज हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है तो हैरान रह गई। मैं उम्मीद करती हूं कि इस सीरीज के जरिए लोगों ऐसी सच्चाई से रूबरू होंगे, जो वास्तव में दिल दहला देने वाली है।'
अभिनेत्री आलिया भट्ट वेब सीरीज 'पोचर' के प्रमोशनल वीडियो के लिए शूटिंग कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सीरीज जानवरों के अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार के गंभीर और दिल दहलाने वाले मुद्दे के बारे में है। मैं ऐसी आशा करती हूं कि रिची मेहता की सशक्त कहानी, हर किसी को वन्यजीव संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर देने के लिए प्रेरित और हमें सभी वन्यजीव प्राणियों के साथ सह-अस्तित्व को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।'
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह वेब सीरीज 'पोचर' के लिए पहली बार रिची मेहता से मिलीं, तब वह मां बनने वाली थीं। आलिया भट्ट ने कहा, 'रिची मेहता से मेरी मुलाकात साल 2022 में हुई थी, उस समय राहा मेरे पेट में थी। जब उन्होंने इस सीरीज की कहानी मुझे सुनाई तो सीरीज की कहानी मुझे मजेदार लगी। हमने दुनिया की हर चीज के बारे में बात की, हमने पालन-पोषण के बारे में बात की, हमने सिर्फ सिनेमा और कला के बारे में बात की, लेकिन यह ऐसी सीरीज है, जो मुझे एक अलग ही दुनिया में लेकर गई।'
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा, 'मैं चकित रह गई कि यह सब सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पहले रिची मेहता ने सिर्फ दो ही एपिसोड मुझे दिखाए थे। लेकिन जब मैंने इसे देखना शुरू किया तो स्क्रीन से मेरी नजर ही नहीं हटी और मैंने पूरी सीरीज देख ली। मैं इस सीरीज की इसलिए प्रशंसा नहीं कर रही कि इसकी मैं कार्यकारी निर्माता हूं, बल्कि एक दर्शक के रूप में कह रही हूं कि यह ऐसी सीरीज है जब आप देखना शुरू करेंगे तब समझ पाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रही हूं।'