फिल्म जगत की पहली ब्लैक बेल्ट एक्ट्रेस हैं नीतू चंद्रा,
कहा जाता है नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड को 'गरम मसाला' चटाया, फिर 'ट्रैफिक सिग्नल' पर ठहरना बताया और 'सत्यमेव जयते' कहकर अपने चाहने वालो की लाइन लगा दी। ये बात हो रही है बॉलीवुड की अदाकारा नीतू चंद्रा की, जिनका जन्म 20 जून 1984 के दिन बिहार की राजधानी पटना में हुआ था । नीतू चंद्रा को बॉलीवुड की पहली ब्लैक बेल्ट एक्ट्रेस हैं. हालांकि, वह अपनी अदाकारी से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियो में रहीं.
मॅाडलिंग की दुनिया का सफर
बात करे उनकी करीयर की तो शुरुआती पढ़ाई- लिखाई बिहार में हुई, फिर आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गई थीं. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का श्रेय नीतू अपनी मां को देती हैं. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया. इस दौरान नीतू ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की और 1997 के दौरान वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था.
बॅालिवुड में ऐन्ट्री
साल 2005 में नीतू चंद्रा ने फिल्म गरम मसाला से डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने हिन्दी, समेत तमिल, तेलुगु, कन्रड़, ग्रीक, और हॅालीवुड में भी अपनी एक्टिग की छाप छोड़ी। इसके बाद उन्होंने 2006 में तेलुगू फिल्म गोदावरी में काम किया .2007 में फिल्म ट्रैफिक सिग्गनल में दिखी। इसके अलावा उन्होंने 'वन टू थ्री', 'रण', 'अपार्टमेंट' जैसी हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई।
हमेशा विवादो से रहा नाता
अक्सर नीतू चंद्रा अपनी अदाकारी के अलावा कई कारणो से विवादों में घिरी रहती है। बात करे तो नीतू चंद्रा 2009 मे
एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था,जब यह फोटोशूट हो रहा था, तो इसका काफी विरोध किया गया और तब यह फोटोशूट बंद कराया गया था
सुर्खियों मे रहा अफेयर
आपको बता दे की नीतू अक्सर अपने लव ट्रेगल को लेकर चर्चा में रहती है । एक रिपोट्स के मुताबिक ऐक्टेस का अफेयर एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी था. दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया. हालांकि, इनका अफेयर ज्यादा दिन तक चला नहीं कहा जाता है कि रणदीप हुड्डा को सिगरेट पीने की आदत थी, जिसके चलते नीतू चंद्रा की उनके साथ नहीं बनी. .
संघर्ष की कहानी
हालांकि इसके बाद भी हर कदम पर नीतू को संघर्ष का सामना करना पड़ा। 2011 के बाद वो कीसी भी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं । काम की तलाश में कई प्रोडयूर्स के चक्कर काटे.हॅालीवुड फिल्म में काम करने के बाद भी बॅालीवुड मे खुद को साबित करती रही । इसी बात का फायदा उठाते हुए एक बिजनेसमैन ने 25 लाख महीने की सैलरी पर शादी करने का प्रपोजल भी दिया। जैसे- तैसे वो हर बार इन चुनौतियों से लड़ती रहीं। कैसी लगी हमारी आज की कहानी कमेंट्स बॅाक्स में बताए।