Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

खिचड़ी 2' को लेकर उत्साहित हैं कीर्ति, बोलीं- फिर से परमिंदर का किरदार करते हुए खुशी हो रही है

SaumyaV
13 Nov 2023 9:14 AM GMT
खिचड़ी 2 को लेकर उत्साहित हैं कीर्ति, बोलीं- फिर से परमिंदर का किरदार करते हुए खुशी हो रही है
x

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को इंडस्ट्री में 13 साल पूरे हो गए हैं। अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्मों और कुछ शानदार ओटीटी प्रोजेक्ट में काम करने के बाद अब इंटरनेशनल फिल्म में काम कर रही हैं। अभिनेत्री की पहली इंटरनेशनल फिल्म का नाम है 'सच इस लाइफ'। इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक वक्त गुजार चुकीं कीर्ति का कहना है कि उन्हें यह महसूस नहीं होता कि इंडस्ट्री में उन्हें 13 साल हो गए हैं। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है।

'खिचड़ी' से किया था डेब्यू

बता दें कि कीर्ति कुल्हारी ने साल 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' से डेब्यू किया था। इसमें वह पंजाबी लड़की परमिंदर की भूमिका में नजर आईं। अब खिचड़ी का सीक्वल आ रहा है। कीर्तिक का कहना है, 'फिल्म 'खिचड़ी 2' को बनाने 12-13 साल लग गए। खुशी है कि फाइनली यह रिलीज होने वाली है। मैं डेब्यू फिल्म में परमिंदर का रोल किया था और अब 13 साल बाद फिर से वह रोल करते हुए बेहद खुशी हो रही है'।

इंटरनेशनल फिल्म में आएंगी नजर

अभिनेत्री ने आगे कहा कि अब वह अपने आगामी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'यह रोमांचक अनुभव है कि मेरा करियर अब इंटरनेशनल स्तर हासिल कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। यह अपने आप में होने वाली एक सहज तरक्की है। सही चीजें सही समय पर हो रही हैं।'

यह किरदार करेंगी अदा

फिल्म 'सच इज लाइफ' में अपने किरदार पर बात करते हुए कीर्ति कुल्हारी ने कहा, 'इस फिल्म की जो सबसे खास बात मुझे लगी वो यह कि यह वास्तविक कहानी पर आधारित है। मैंने इस किस्म का रोल पहले कभी नहीं किया। यह काफी चुनौतीपूर्ण फिल्म है और हर किरदार में उतार-चढ़ाव हैं। मैं फिल्म में डेजी मुंशी का रोल अदा कर रही हूं, जो मां का किरदार है। यह काफी चैलेंजिंग है'। बात करें 'खिचड़ी 2' की तो यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।

Next Story