बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए ये साल शानदार रहा। 'जवान' और 'पठान' से किंग खान ने बॉक्स ऑफिस को बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर दिए और अब किंग खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' भी 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो गई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म डंकी को लेकर डायरेक्टर राजकुमार के निर्देशन की भी तारीफ हो रही है। वहीं, इस बीच डंकी डायरेक्टर को शाहरुख के साथ काम करने में उन्हें 20 साल क्यों लग गए? हिरानी ने इसका खुलासा किया है।
शाहरुख के आकर्षण के प्रति हो गए थे मोहित
एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने शाहरुख के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे बात की। इस दौरान उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा, 'शाहरुख के साथ काम करना उनके के लिए बेहद खुशी की बात थी।' हिरानी ने आगे बताया कि वह शाहरुख के आकर्षण के प्रति मोहित हो गए थे। उन्होंने कहा, ' जब शाहरुख अपना शॉट दे रहे होते थे तो मैं अपनी अपनी आंखों पर आई मास्क और ईयरप्लग लगा लेता था। इसके बाद मुझे मेरा अस्टिटेंट मुझे बताता था कि सर सीन खत्म हो गया। इसके बाद अपने आई मास्क हटाता था।'
शाहरुख के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे हिरानी
शाहरुख के साथ काम करने में हिरानी को 20 साल क्यों लग गए। इस बारे में बताते हुए डंकी डायरेक्टर ने कहा, 'जब वह फिल्म इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे थे तभी उन्होंने किंग खान के साथ काम करने का फैसला कर लिया था।' उन्होंने बताया कि कैसे वह शाहरुख के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे और फैसला किया था कि कोर्स खत्म होने उनके साथ काम करेंगे। हालांकि, तब तक शाहरुख अपने करियर के बुलंदियों की ओर पहुंचने लगे थे। उन्होंने कहा, 'जब मैं फिल्म इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट हुआ तब तक शाहरुख बहुते बड़े स्टार बन चुके थे। इसलिए उनके साथ काम करने में मुझे 20 साल लग गए।'