Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म इमरजेंसी का मामला: कुछ सीन हटा कर फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दी जा सकती है

Tripada Dwivedi
26 Sept 2024 5:57 PM IST
बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म इमरजेंसी का मामला: कुछ सीन हटा कर फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दी जा सकती है
x

मुंबई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आज यानी गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया है कि अगर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में कुछ कट्स के बाद रिलीज होने की मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी मगर सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया है। वहीं कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है और फिल्म की रिलीज में देरी कर रहा है।

इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में दिखाई गई कुछ अंश को लेकर कुछ सिंख संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और कई ऐतिहासिक तथ्य गलत दिखाए गए हैं।

कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज न होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। उसमें दावा किया गया कि सीबीएफसी ने फिल्म का सर्टिफिकेट बना दिया है लेकिन इसे जारी नहीं कर रहा है। साथ ही आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों और हरियाणा चुनाव की वजह से फिल्म के सर्टिफिकेट को रोका गया है।

Next Story