Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Raftaar wedding pics viral: रफ्तार ने स्टाइलिस्ट मनराज जावांडा से रचाई शादी, जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Nandani Shukla
31 Jan 2025 1:34 PM IST
Raftaar wedding pics viral: रफ्तार ने स्टाइलिस्ट मनराज जावांडा से रचाई शादी, जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
x

Raftaar wedding pics viral: बॉलीवुड फेमस रैपर रफ्तार (raftaar) ने शादी कर ली। बता दें कि रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट( fashion stylish) और अभिनेता मनराज जावांडा (Manraj Jawanda) के साथ एक निजी शादी समारोह में शादी कर ली है, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार मौजूद थे। बता दें कि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। उनकी शादी की समारोह और तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गई हैं और उनके फैंस उनकी केमिस्ट्री को लेकर हैरान हैं।

रफ्तार और मनराज जावांडा की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स (Pre-wedding celebration) की तस्वीरें और वीडियो भी ऑनलाइन खूब वायरल हो रही हैं। इन सेलिब्रेशन्स में एक हाइलाइट उनकी हल्दी समारोह रही, जिसमें जोड़ी ने पीले और सफेद रंग के मेल खाते हुए आउटफिट्स में बेहद प्यारे लग रहे थे।

इनकी शादी की खबर ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है। एक X यूज़र ने रफ्तार और मनराज जावांडा की शादी की एक फोटो साझा की। इस तस्वीर में, जोड़े ने जो दक्षिण भारतीय समारोह में शादी की, पारंपरिक कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वे एक-दूसरे को देख कर मुस्कुराते हुए नहीं थक रहे थे। तस्वीर शेयर करते हुए X यूज़र ने लिखा, "बहुत प्यारे!! नज़र न लगे बधाई हो, रफ्तार।" एक अन्य तस्वीर में रैपर को मनराज के गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए देखा गया।

Next Story