Begin typing your search above and press return to search.
State

अलीगढ़ : सुसाइड नोट में सब लिखकर किशोरी ने लगाई फांसी, परिवार गया था मसूरी, लौटने पर बेटे की मिली लाश

अलीगढ़ : सुसाइड नोट में सब लिखकर किशोरी ने लगाई फांसी, परिवार गया था मसूरी, लौटने पर बेटे की मिली लाश
x

अलीगढ़ में शहर के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट स्थित एक किशोर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी घर में अकेली थी। परिवार घूमने मसूरी गया हुआ था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मां और पिता को सब कुछ लिखा है. किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस के अनुसार किशोरी गेम भी खेलती थी। घटना के समय उसका कंप्यूटर चालू था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

दरवाजा बंद मिला, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया

परीक्षा ग्रीन पार्क निवासी दक्ष राठौड़ ने दी थी। पिता अमित निर्मल राठौर अधिवक्ता हैं। अमित 27 मई को परिवार सहित मसूरी गया था। दक्ष की परीक्षा थी, इस कारण वह नहीं गया। परिजन देर रात लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दक्ष का शव फंदे पर लटका मिला, जब अमित बगल के फ्लैट से वापस अपने घर गया। उसे वरुण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Next Story