Begin typing your search above and press return to search.
कारोबार

सेंसेक्स क्लोजिंग बेल: बाजार में बंपर खरीदारी; निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार, सेंसेक्स 528 अंक उछलकर 67127 पर

Abhay updhyay
11 Sept 2023 4:19 PM IST
सेंसेक्स क्लोजिंग बेल: बाजार में बंपर खरीदारी; निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार, सेंसेक्स 528 अंक उछलकर 67127 पर
x

पिछले दो महीने से बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को निफ्टी पहली बार 20,000 के आंकड़े को पार कर गया। आखिरकार 50 शेयरों का इंडेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स भी 528 अंक उछलकर 67,127.08 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक पहली बार इस स्तर पर बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार को पीएसयू बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों से सपोर्ट मिला। निफ्टी में अडानी ग्रुप के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। वहीं कोल इंडिया 1.25 फीसदी कमजोर होकर टॉप लूजर रहा. इससे पहले शुक्रवार को लगातार छठे दिन सेंसेक्स 333 अंक चढ़कर 66,598 पर बंद हुआ था.

सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के पार निकल गया और 20,008.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी का पिछला सर्वकालिक उच्च स्तर 19,991.85 था जहां सूचकांक इस साल 20 जुलाई को पहुंचा था। इस तरह 36 सत्रों के बाद निफ्टी एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story