Begin typing your search above and press return to search.
कारोबार

दो हजार रुपये के 97.92% नोट बैंकों में आए वापस, अब भी जनता के बीच 7409 करोड़ रुपये के नोट

Neelu Keshari
1 Aug 2024 6:05 PM IST
दो हजार रुपये के 97.92% नोट बैंकों में आए वापस, अब भी जनता के बीच 7409 करोड़ रुपये के नोट
x

नई दिल्ली। दो हजार रुपये के 97.92% नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब जनता के बीच 7409 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के 97.92 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और वापस लिए गए नोटों में से केवल 7,409 करोड़ रुपये ही जनता के पास बचे हैं। 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उस दिन प्रचलन में मौजूद नोटों का कुल मूल्य दिन का कारोबार के बंद होने पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। केंद्रीय बैंक के अनुसार 31 जुलाई, 2024 को कारोबार के बंद होने पर यह घटकर 7,409 करोड़ रुपये हो गया। केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 97.92 प्रतिशत बैंक नोटों को वापस कर दिया गया है।

2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। फिलहाल 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के इश्यू कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंकनोट स्वीकार कर रहे हैं। बता दें कि 2000 रुपये के बैंक नोट नवंबर 2016 में उस समय चलन में रहे 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद बाजार में उतारे गए थे।

Next Story