Begin typing your search above and press return to search.
Stock Market

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 14% गिरावट: 10 मिलियन डॉलर निवेश पर निवेशकों में चिंता

Tripada Dwivedi
14 Jan 2025 3:59 PM IST
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 14% गिरावट: 10 मिलियन डॉलर निवेश पर निवेशकों में चिंता
x

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज मंगलवार को उछाल देखी गई है। जहां सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, आज जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 6 फीसदी टूटकर 2,133 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बहुत से शेयरों में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट आई थी। वहीं ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को जेन टेक्नोलॉजी (Zen Technologies) के शेयर में करीब 11 फीसदी तक की गिरावट आई थी।

शेयर में गिरावट का कारण:

हाल ही में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में 14% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसका मुख्य कारण कंपनी के बोर्ड द्वारा जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंक. में 10 मिलियन डॉलर तक के निवेश की मंजूरी देना है। इस फैसले ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी, जिससे स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।

क्या करती है जेन टेक की ये कंपनी?

जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंक., जिसकी स्थापना 9 मार्च 2018 को डेलावेयर, यूएसए कानूनों के तहत की गई थी, सैन्य और सुरक्षा बलों के लिए उन्नत लड़ाकू प्रशिक्षण सिमुलेटर और सिस्टम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करती है। सहायक कंपनी लाइव फायर, वर्चुअल और क्रिएटिव ट्रेनिंग सॉल्यूशंस में माहिर है, जिसमें काउंटर-ड्रोन तकनीक पर विशेष जोर दिया गया है। इन प्रयासों का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सशस्त्र बलों के लिए युद्ध की तैयारी को बढ़ाना है।

Next Story