Begin typing your search above and press return to search.
Business News

Stock Market: 5 नए आईपीओ और 8 कंपनियों की लिस्टिंग से व्यस्त रहेगा शेयर बाजार

Nandani Shukla
11 Jan 2025 2:00 PM IST
Stock Market: 5 नए आईपीओ और 8 कंपनियों की लिस्टिंग से व्यस्त रहेगा शेयर बाजार
x

नई दिल्ली। प्राथमिक बाजार अगले हफ्ते थोड़ा ठहराव देखने को मिल सकता है, क्योंकि 2025 के पहले 10 दिनों में व्यस्त phase के बाद केवल दो नए पब्लिक ऑफर बिडिंग के लिए खोले जाएंगे। हालांकि, निवेशक आने वाले हफ्ते में 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 8 आईपीओ के बाजार में डेब्यू पर बारीकी से नजर बनाए रखेंगे। लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ और कबरा ज्वेल्स लिमिटेड का एसएमई इश्यू 13 और 15 जनवरी को बिडिंग के लिए खुलेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में...

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 15 जनवरी को बंद होगा। यह मेनबोर्ड इश्यू ₹698.06 करोड़ का एक बुक-बिल्डिंग ऑफर है। इस आईपीओ में 32.24 लाख नए शेयर शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत ₹138 करोड़ तक हो सकती है और 1.3 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जो ₹560.06 करोड़ का होगा। कंपनी ने शेयर की कीमत ₹407 से ₹428 प्रति शेयर तय की है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयर है। आईपीओ की लिस्टिंग तारीख 20 जनवरी को tentatively (tentative) तय की गई है।

कबरा ज्वेल्स आईपीओ

कबरा ज्वेल्स लिमिटेड का एसएमई इश्यू बुधवार, 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी आईपीओ के माध्यम से निवेशकों से ₹40 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह एनएसई एसएमई इश्यू केवल 31.25 लाख नए शेयरों का है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है। यह इश्यू शुक्रवार, 17 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। आईपीओ की लिस्टिंग 22 जनवरी को होने की योजना है। आईपीओ की कीमत ₹121 से ₹128 प्रति शेयर तय की गई है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर है।

आगामी हफ्ते में आठ आईपीओ की लिस्टिंग से प्राथमिक बाजार के निवेशक व्यस्त रहेंगे। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इन्विट के मेनबोर्ड इश्यू 14 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। वहीं, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 13 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

Next Story