Begin typing your search above and press return to search.
Business News

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली वृद्धि, पावरग्रिड और BPCL सबसे बड़े लाभार्थी

Nandani Shukla
24 Jan 2025 11:20 AM IST
सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली वृद्धि, पावरग्रिड और BPCL सबसे बड़े लाभार्थी
x

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजारों में BSE सेंसेक्स 80.21 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 76,600.59 पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद गुरुवार को 76,520.38 था। वहीं, NSE निफ्टी सूचकांक 23,183.90 पर खुला और वर्तमान में 23,254.65 पर है, जो 49.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

निफ्टी50 के प्रमुख लाभार्थी और हानिकारक स्टॉक्स:

निफ्टी50 सूचकांक में शामिल 50 स्टॉक्स में से 29 हरे निशान में हैं, जिनमें प्रमुख लाभार्थी SHRIRAMFIN, पावरग्रिड और BPCL शामिल हैं। वहीं, 21 स्टॉक्स लाल निशान में हैं, जिनमें सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स, SUNPHARMA और SBILIFE में देखी जा रही है।

सेंसेक्स के प्रमुख लाभार्थी और हानिकारक स्टॉक्स:

सेंसेक्स में पावरग्रिड ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है और यह हरे निशान में है। इसके बाद TECHM, AXIS BANK और INFY जैसे स्टॉक्स प्रमुख लाभार्थियों में शामिल हैं।

Next Story