Begin typing your search above and press return to search.
Business News

SBI का मार्केट कैप 5 दिनों में घटा 44,935 करोड़ रुपये, क्या कारण है?

Nandani Shukla
15 Jan 2025 1:56 PM IST
SBI का मार्केट कैप 5 दिनों में घटा 44,935 करोड़ रुपये, क्या कारण है?
x

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ हफ्तों से दबाव में है। जहां प्रमुख कंपनियों के बाजार मूल्य में महत्वपूर्ण गिरावट आई है। यहां तक कि भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और सबसे बड़ा निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक भी इस बिकवाली से बच नहीं पाए।

SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन

SBI का मार्केट कैप (mcap) 44,935.46 करोड़ रुपये गिर गया, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन 6,63,233.14 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, HDFC बैंक को इससे भी बड़ा झटका लगा, उसके मार्केट कैप में 70,479.23 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे उसकी वैल्यूएशन 12,67,440.61 करोड़ रुपये रह गई।

संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन

पिछले हफ्ते शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच की संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन 1,85,952.31 करोड़ रुपये घट गई, जिसमें HDFC बैंक को सबसे बड़ा नुकसान हुआ। चुनौतियों के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का स्थान रहा।

Next Story