Begin typing your search above and press return to search.
Business News

RBI ने किया बदलाव, अब एक से ज्यादा पर्सनल लोन लेना आसान नहीं...

Nandani Shukla
9 Jan 2025 12:22 PM IST
RBI ने किया बदलाव, अब एक से ज्यादा पर्सनल लोन लेना आसान नहीं...
x

नई दिल्ली। आरबीआई ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार अब एक से ज्यादा पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होगा। इस नए नियम के तहत, लेंडर्स को क्रेडिट ब्यूरो में लोन की जानकारी 1 महीने की जगह 15 दिन के अंदर अपडेट करनी होगी। यह निर्देश, जो अगस्त 2024 में जारी किए गए थे, 1 जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं। आरबीआई का मानना है कि इस कदम से कर्ज देने वालों को रिस्क मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। पहले, EMI चुकाने की तारीखें अलग-अलग होने के कारण महीने में एक बार रिपोर्टिंग करने से पेमेंट रिकॉर्ड में 40 दिनों तक की देरी हो सकती थी।

जिससे क्रेडिट मूल्यांकन के लिए डेटा पुराना हो सकता है। 15 दिनों के रिपोर्टिंग चक्र में बदलाव से इन देरी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अधिक बार अपडेट करने से लेंडर्स को डिफॉल्ट्स या भुगतानों को अधिक सटीक रूप से और वास्तविक समय के करीब पकड़ने में मदद मिलती है।

Next Story