- Home
- /
- Business News
- /
- महाकुंभ मेला 2025:...
महाकुंभ मेला 2025: अदानी और इस्कॉन का सहयोग, हर दिन 1 लाख भक्तों को मिलेगा महाप्रसाद
प्रयाजराज। प्रयाजराज में कुंभ मेला की तैयारी पूरे धूमधाम से चल रही है। कुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप भई इस महाआयोजन में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है इसके लिए इस्कॉन के साथ हाथ मिलाया हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके जरिए हर दिन करीब 1 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद सेवा दी जाएगी।
महाप्रसाद सेवा के लिए भोजन करीब 2,500 स्वयंसेवक 2 रसोईघरों में तैयार करेंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यह भोजन पत्तों से बनी इको-फ्रेंडली प्लेटों में परोसा जाएगा और भक्तों को 40 जगहों पर बांटा जाएगा। महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाई शामिल होंगी। इसके अलावा, अदानी ग्रुप दिव्यांग व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट भी प्रदान करेगा।
महाकुंभ मेला में किताबें मुफ्त में वितरित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार इस बड़े आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और इसका आयोजन करीब ₹6,382 करोड़ के बजट में किया गया है।