Begin typing your search above and press return to search.
Business News

Jasons Industries IPO के जरिए ₹300 करोड़ जुटाने की योजना, SEBI में ड्राफ्ट दाखिल

Nandani Shukla
11 Jan 2025 12:22 PM IST
Jasons Industries  IPO के जरिए ₹300 करोड़ जुटाने की योजना, SEBI में ड्राफ्ट दाखिल
x

मुंबई। मुंबई स्थित जेसंस इंडस्ट्रीज अपने IPO (Initial public offering) के जरिए पैसे जुटाने की योजना बना रही है और इस संदर्भ में कंपनी ने SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। प्रस्तावित IPO में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर धीरेश शशिकांत गोसालिया की ओर से 94.6 लाख शेयरों का OFS रहेगा। कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत व्यय के लिए पैसे जुटाना चाहती है।

गोसालिया परिवार की स्वामित्व वाली कंपनी प्री-आईपीओ राउंड के जरिए 60 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा करने में सफल रहती है, तो यह राशि नए आकार से घटा दी जाएगी।

जेसंस इंडस्ट्रीज (Jasons Industries) भारत में पेंट क्षेत्र के लिए कोटिंग इमल्शन्स और टेप व लेबल क्षेत्रों में वॉटर-बेस्ड प्रेशर सेंसिटिव एडहेसिव्स के प्रमुख उत्पादकों में से एक है, बिक्री मूल्य के हिसाब से। वास्तव में, टेप और लेबल के लिए वॉटर-बेस्ड प्रेशर सेंसिटिव एडहेसिव्स के बाजार में इसका 35 प्रतिशत हिस्सा है।

सितंबर 2024 में कंपनी का कर्ज 168.94 करोड़ रुपये था, जो यह दर्शाता है कि कंपनी का कर्ज काफी कम हुआ है और कर्ज-से-इक्विटी अनुपात में सुधार हुआ है। इसके अलावा, 77.9 करोड़ रुपये की राशि नई एडहेसिव्स परियोजना – सॉल्वेंट बेस्ड एडहेसिव्स और फ्लेक्सिबल पैकजिंग एडहेसिव्स के लिए मशीन लाइन सेटअप में खर्च की जाएगी, और बाकी की राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

Next Story