Begin typing your search above and press return to search.
Business News

ट्रम्प की ट्रेड टैरिफ घोषणा के बाद भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1200 अंक टूटा

Tripada Dwivedi
21 Jan 2025 4:53 PM IST
ट्रम्प की ट्रेड टैरिफ घोषणा के बाद भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1200 अंक टूटा
x

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1200 अंक तक गिर गया, जबकि निफ्टी 320 अंक टूटकर 23024 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में भी करीब 800 अंकों की गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और जोमैटो (Zomato) के शेयरों में भारी बिकवाली नजर आई।

निफ्टी 320 अंक या 1.37 फीसदी गिरकर 23024 पर क्लोज हुआ। वहीं सेंसेक्स में 1.60 फीसदी या 1235 अंक की गिरावट आई और यह 75838 रुपये पर क्लोज हुआ। बाकी सभी इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। आज मोस्ट ट्रेडेड स्टॉक में Zomato और Kalyan Jewellers के शेयर थे।

• Dixon Tech के शेयर 14 प्रतिशत टूटकर 15,144 रुपये पर बंद हुए।

• कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों (Kalyan Jewellers Share) में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 488 रुपये पर क्लोज हुआ।

• ओबरॉय रियल्टी के शेयर 7.23 फीसदी गिरकर 1858 रुपये पर बंद हुआ।

• Kaynes Tech के शेयर 9.61 फीसदी गिरकर 5977 रुपये पर बंद हुआ।

• MCX के शेयरों की बात करें तो यह 8.66 फीसदी गिरकर 5504 रुपये पर क्लोज हुआ।

• अंबर इंटरप्राइजेज स्टॉक में 7.58 फीसदी की गिरावट आई और यह 6515 रुपये पर बंद हुआ।

• लार्जकैप स्टॉक में जोमैटो के शेयर 10.51 फीसदी गिरा, ट्रेंट के शेयर 5.80 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 5.66 प्रतिशत और मार्कोटेक देव टेक के शेयर 5 फीसदी टूटे।

Next Story