Begin typing your search above and press return to search.
Business News

एसबीआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: साक्षरता बढ़ने से महिला वोटर्स में 25% की वृद्धि

Nandani Shukla
13 Jan 2025 1:15 PM IST
एसबीआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: साक्षरता बढ़ने से महिला वोटर्स में 25% की वृद्धि
x

नई दिल्ली। एसबीआई (State Bank of India) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में महिला मतदाताओं की संख्या में एक महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है, जो साक्षरता दर में 1 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण हुई है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि जब किसी क्षेत्र में साक्षरता दर बढ़ती है, तो वहां महिला मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा होता है, और यह वृद्धि लगभग 25 प्रतिशत का उछाल आया है।

एसबीआई की एक रिपोर्ट में देश में साक्षरता और महिला मतदाताओं की चुनाव में बढ़ी भागीदारी के बीच संबंध बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में 1.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार साक्षरता दर के अलावा और कौन-कौन से फैक्टर रहे, जिनकी वजह से महिलाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, रोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते करीब 36 लाख महिला मतदाता चुनावी प्रक्रिया में शामिल हुईं। स्वच्छता भी एक बड़ा कारण रहा, जिससे प्रभावित होकर महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हुईं।

Next Story