Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वाशिंगटन में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ, जानें स्वागत को लेकर पीएम ने क्या कहा?

Aryan
13 Feb 2025 9:30 AM IST
वाशिंगटन में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ, जानें स्वागत को लेकर पीएम ने क्या कहा?
x

नई दिल्ली। वाशिंगटन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। वाशिंगटन की सर्दी में लोग उनसे गर्म जोशी से मिले। पीएम ने स्वागत को लेकर ट्वीट किया और फोटो पोस्ट किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।'

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले विदेश सचिव ने कहा था कि व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों में स्पष्ट समानता है। अमेरिका में 54 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय है और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3,50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं।

Next Story