Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

Manmohan Singh: 'प्रधानमंत्री मोदी ने सही किया', रूस-यूक्रेन युद्ध पर सरकार का पक्ष लेते हुए बोले मनमोहन सिंह

Abhay updhyay
8 Sept 2023 12:08 PM IST
Manmohan Singh: प्रधानमंत्री मोदी ने सही किया, रूस-यूक्रेन युद्ध पर सरकार का पक्ष लेते हुए बोले मनमोहन सिंह
x

रूस-यूक्रेन युद्ध पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार के रुख का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भारत ने शांति की अपील करते हुए अपने संप्रभु और आर्थिक हितों को सबसे पहले रखकर सही काम किया है। मनमोहन सिंह ने जी-20 बैठक से पहले एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही. साथ ही उन्होंने घरेलू राजनीति के लिए विदेश नीति का इस्तेमाल करने के खिलाफ भी चेतावनी दी है.

यह सम्मेलन दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा

उल्लेखनीय है कि भारत इस वर्ष जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई देशों के नेता दिल्ली में जुटेंगे। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। बैठक।

सूत्रों के मुताबिक, 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के दो कार्यकालों के दौरान प्रधान मंत्री रहे मनमोहन सिंह को शनिवार को जी-20 नेताओं के रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है।

मेरे समय में विदेश नीति…

भारत की जी-20 की अध्यक्षता पर पूर्व पीएम ने कहा कि उनके समय में विदेश नीति घरेलू राजनीति से ज्यादा अहम हो गई थी. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति के लिए कूटनीति का प्रयोग करते समय संयम बरतना जरूरी है। मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जीवनकाल में ही भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिल गई है और मैं भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व नेताओं की मेजबानी करते हुए देखूंगा.

घरेलू राजनीति महत्वपूर्ण हो गई

90 वर्षीय पूर्व पीएम ने कहा कि विदेश नीति हमेशा से भारत के शासन ढांचे का एक महत्वपूर्ण तत्व रही है, लेकिन यह कहना उचित होगा कि यह घरेलू राजनीति के लिए पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो गई है। जबकि दुनिया में भारत की स्थिति घरेलू राजनीति में एक मुद्दा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी या निजी राजनीति के लिए कूटनीति और विदेश नीति का इस्तेमाल करते समय संयम बरतना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

सही है केंद्र सरकार

मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर सरकार की सख्त कूटनीतिक स्थिति को संभालकर सही काम किया है। उन्होंने कहा कि जब दो या दो से अधिक देशों के बीच युद्ध होता है तो अन्य देशों पर पक्ष चुनने का दबाव होता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत ने शांति की अपील करते हुए अपने संप्रभु और आर्थिक हितों को सबसे पहले रखकर सही काम किया है।

इन मुद्दों पर चर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जी-20 की कल्पना कभी भी सुरक्षा संबंधी विवादों को निपटाने के मंच के रूप में नहीं की गई थी। जी-20 के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह सुरक्षा संबंधी मतभेदों को दूर रखे और वैश्विक व्यापार में जलवायु, असमानता और विश्वास की चुनौतियों से निपटने के लिए नीति समन्वय पर ध्यान केंद्रित करे।

पीएम को सलाह देने से इंकार

चीन संबंधों और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की क्षेत्रीय और संप्रभु अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। साथ ही उन्होंने सरकार को कोई सलाह देने से भी इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि जटिल कूटनीतिक मामलों को कैसे संभालना है इस पर प्रधानमंत्री को सलाह देना मेरे लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री भारत की क्षेत्रीय और संप्रभु अखंडता की रक्षा और द्विपक्षीय तनाव को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story