Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दिया झटका ! जानें क्या रैना व्यक्तिगत रूप से दर्ज करा पाएंगे बयान ?

Aryan
17 Feb 2025 1:54 PM IST
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दिया झटका ! जानें क्या रैना व्यक्तिगत रूप से दर्ज करा पाएंगे बयान ?
x

नई दिल्ली। यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है। यहां तक कि महाराष्ट्र साइबर सेल के द्वारा यूट्यूबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बोला गया था। लेकिन वो इस वक्त देश से बाहर हैं। हालांकि समय रैना ने अगले महीने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। वहीं अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें झटका दे दिया है।

व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराना होगा बयान

बता दें कि जहां इसको लेकर देश में लोगों के बीच काफी आक्रोश बना हुआ है। वहीं यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है। समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है। जबकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से साफ इनकार कर दिया है । इसके साथ ही साइबर सेल ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। उन्हें कल यानी कि 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या समय रैना 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराते हैं या नही।दरअसल , इंडियाज गॉट लेटेंट में पिछले दिनों कुछ यूट्यूबर के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।

Next Story