दिसंबर में होगा महामुकाबला सालार और डंकी की भिड़ंत अब तय हो गई है।
हाल ही में खबर आई थी कि इस साल दिसंबर में दो बड़ी फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर होने वाली है. शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार एक ही दिन यानी 22 दिसंबर को रिलीज होंगी. अब सालार के मेकर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. सालार और गधा के बीच होगी बॉक्स ऑफिस टक्कर. डंकी को राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं। वहीं सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बात की जानकारी होम्बले फिल्म्स ने दी है. सालार को होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की है. सालार का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बहुत जल्द आ रहा है...सालार सीजफायर 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी। इसके बाद यह साफ हो गया है कि प्रभास जल्द ही किंग खान को टक्कर देने आ रहे हैं। अब किसकी होगी बाजी और कमाई के मामले में कौन बाजी मारता है.
बता दें कि सालार का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। इतिहास पर नजर डालें तो वह बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान को पहले ही हरा चुके हैं. जी हां, 2018 में शाहरुख खान की जीरो और प्रशांत नील की KGF रिलीज हुई थी। इसमें प्रशांत नील ने बाजी मारी। अब इस बार फिर से ऐसा ही होने जा रहा है. अब क्या प्रशांत शाहरुख खान से मुकाबला कर पाएंगे या नहीं. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.|