गोधरा कांड पर ‘साबरमती रिपोर्ट’हुई मशहूर, एमपी के बाद इस राज्य में भी टैक्स फ्री, पीएम मोदी ने की खूब तारीफ
गुजरात। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट लगातार चर्चा में हैं। गुजरात में 2002 में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" को मंगलवार को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कर मुक्त घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि द साबरमती रिपोर्ट। जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमि का निभाई है। राज्य में कर मुक्त होगी,जिसका अर्थ है कि बॉलीवुड फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी गई है।
मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए रेल हादसे की कहानी का सच दिखाने की कोशिश की गई है।
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तारीफ की है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है। साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को हुई उस दुखद घटना पर आधारित है, जिसमें ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से 59 लोग जलकर मर गए थे। इस घटना ने न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना, ऋद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में ऋद्धि अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं और विक्रांत-राशि हिंदी पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।