Begin typing your search above and press return to search.
बॉलीवुड

विवेक पंगेनी के निधन पर श्रीजना का दर्द, हार्टब्रेकिंग फोटोज़ में छिपी है गहरी बेचैनी

Nandani Shukla
20 Dec 2024 2:45 PM IST
विवेक पंगेनी के निधन पर श्रीजना का दर्द, हार्टब्रेकिंग फोटोज़ में छिपी है गहरी बेचैनी
x

Social Media Sensation Bibek Pangeni Died: फेमस सोशल मीडिया स्टार विवेक पंगेनी को लेकर एक दुखद खबर आई है। बताया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है। अपनी मुश्किलों को सोशल मीडिया पर साझा करके लाखों लोगों को प्रेरित करने वाले विवेक पंगेनी की मौत ने सबको गहरे शॉक में डाल दिया है। उनकी जोड़ी को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है और उनका रिश्ता वाकई 'दो जिस्म एक जान' जैसा था। इन दोनों के रिश्तों को लोगों ने काफी प्यार दिया है।

विवेक पंगेनी के निधन की खबर सुनकर सेलेब्स तक को बड़ा सदमा लगा है। जो लोग उनकी बीमारी के सफर के दौरान उनसे जुड़े थे। यहां कुछ ऐसे होगे जिनको पता नहीं होगा कि कौन विवेक पंगेनी और श्रीजता तो चलिए जानते है।

36 साल के विवेक पंगेनी, जो यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के पीएचडी स्टूडेंट थे। नेपाली स्टूडेंट्स के बीच एक जाना पहचाना नाम थे। यूजीए नेपालीज स्टूडेंट्स एसोसिएशन में उनकी सक्रिय भूमिका थी, और वह यूएस में नेपाली स्टूडेंट्स को सपोर्ट करते थे। लेकिन साल 2023 में उन्हें स्टेज थ्री कैंसर का सामना करना पड़ा। इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी श्रीजना सुबेदी ने सब कुछ छोड़कर अपने पति का ख्याल रखना शुरू कर दिया। उन्होंने दिन-रात अपने पति की सेवा में खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया और उनका प्यार एक मिसाल बन गया। जिसे सभी ने सराहा।

कैंसर के इलाज के दौरान श्रीजिता ने लगातार सोशल मीडिया पर पॉजिटिव वीडियो और फोटोज शेयर कीं, जिससे वह और उनके पति धीरे-धीरे लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गए। इन दोनों की लव स्टोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हर किसी का दिल छू रहा है और कई लोगों को इमोशनल कर रहा है।

Next Story