Begin typing your search above and press return to search.
बॉलीवुड

'ऋषि साहब ने फ्री में की थी फिल्म', टीनू आनंद ने दिवंगत अभिनेता को याद कर साझा किया अनुभव

SaumyaV
3 Jan 2024 2:42 PM IST
ऋषि साहब ने फ्री में की थी फिल्म, टीनू आनंद ने दिवंगत अभिनेता को याद कर साझा किया अनुभव
x

टीनू आनंद अपने समय में दिग्गज निर्देशक रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें 'कालिया', 'शहंशाह', 'मेजर साब' और 'मैं आजाद हूं' जैसी फिल्में शामिल हैं।

एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद ने बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं को निर्देशित कर चुके टीनू आनंद ने पिछले दिनों अपनी पहली फिल्म 'दुनिया मेरी जेब में' के बारे में मीडिया से खुल कर बात किया। उन्होंने शशि कपूर और ऋषि कपूर को याद करते हुए उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।



एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद ने बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं को निर्देशित कर चुके टीनू आनंद ने पिछले दिनों मीडिया से खुल कर बात किया। उन्होंने शशि कपूर और ऋषि कपूर को याद करते हुए उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।

'टैक्सी एक्टर' थे शशि कपूर

टीनू आनंद ने अपने फिल्म निर्देशन करियर की शुरुआत 'दुनिया मेरी जेब में' फिल्म से किया था। इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर और शशि कपूर को साइन किया था। उन दिनों शशि कपूर एक दिन में पांच-पांच शिफ्ट में काम किया करते थे। टीनू अपनी पहली फिल्म को याद कर कहते हैं, 'शशि जी ने मुझे सुबह की शिफ्ट दे रखी थी। मैं उनके साथ सुबह सात बजे से नौ बजे तक फिल्म शूट करता था। शशि जी के इस शिफ्ट वाले अंदाज की वजह से राज कपूर साहब उन्हें 'टैक्सी एक्टर' कह कर बुलाते थे।





ऋषि कपूर जल्दी नहीं जागते थे

गौरतलब है कि 'दुनिया मेरी जेब में' फिल्म को पूरा करने में काफी समय लगा गया था। लगभग पांच साल में यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी। इस बारे में टीनू आनंद बताते हैं, 'शशि कपूर सुबह की शिफ्ट में काम करके चले जाते थे। वहीं, ऋषि जी को जल्दी जागना पसंद नहीं था। वे दस बजे के बाद सेट पर आते थे। दोनों अभिनेता एक साथ फिल्म के सेट पर कम ही मौजूद रह पाते थे। अब ऐसे में फिल्म जल्दी कैसे पूरी हो पाती। बस यही वजह थी कि मेरी पहली फिल्म को पूरा होने में इतना समय लग गया था।' टीनू आनंद आगे कहते हैं कि, 'ऋषि कपूर ने मेरी यह फिल्म बिलकुल फ्री में किया था क्योंकि वे मेरे बड़े भाई के दोस्त हुआ करते थे।'





टीनू आनंद की अन्य फिल्में

टीनू आनंद अपने समय में दिग्गज निर्देशक रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें 'कालिया', 'शहंशाह', 'मेजर साब' और 'मैं आजाद हूं' जैसी फिल्में शामिल हैं। कहा जाता है अमिताभ बच्चन को 'शहंशाह' का खिताब भी उन्होंने ही दिया है।





Next Story