Begin typing your search above and press return to search.
बॉलीवुड

बॉलीवुड की सबसे अभागी एक्ट्रेस,संजीव कुमार का प्यार ना मिला तो ख़ुद को कर लिया बर्बाद!

Akanksha Mishra
6 Sept 2023 5:08 PM IST
बॉलीवुड की सबसे अभागी एक्ट्रेस,संजीव कुमार का प्यार ना मिला तो ख़ुद को कर लिया बर्बाद!
x

70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में से एक फेमस एक्ट्रेस और सिंगर रह चुकीं सुलक्षणा पंडित ज़िन्दगी कुछ इस तरह तबाह की कि अब उनको पहचान पाना भी मुश्किल है सुलक्षणा ने 1975 में संजीव कुमार के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म के दौरान वो संजीव कुमार को दिल दे बैठीं.कहा जाता है कि 80 के ज़माने की ये एक्ट्रेस उस वक्त जानामाना नाम थीं. एक्ट्रेस ने तमाम फिल्मों में काम किया और नाम कमाया. लेकिन एक एक्टर की मुहब्बत ने इनकी जिंदगी की पलट दी.


किन फिल्मों से मिली थी पहचान

उलझन, अपनापन, सलाखें, खानदान, काला सूरज, संकोच जैसी तमाम फिल्में हैंजिसमें एक्ट्रेस ने अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी लेकिन ये भी सच है कि सुलक्षणा पंडित की लाइफ किसी फिल्मी कहानी की तरह है, इन्हें एक एक्टर से प्यार हुआ था लेकिन वो एक्टर किसी और से प्यार करते थे. ऐसे में बिलकुल किसी फिल्मी स्टाइल में सुलक्षणा पंडित ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंका कर रख दिया था.और वो कदम था ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला



संजीव कुमार से प्यार करतीं थीं सुलक्षणा पंडित

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुलक्षणा पंडित बॉलीवुड के चर्चित एक्टर संजीव कुमार से प्यार करतीं थीं. सुलक्षणा ने संजीव कुमार के अपोजिट फिल्म 'उलझन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी. कहते हैं कि फिल्मों में काम करने के दौरान सुलक्षणा पंडित को संजीव कुमार से प्यार हो गया था और वे उनसे शादी भी करना चाहती थीं लेकिन बात बन नहीं पाई थी.



हेमा मालिनी के दीवाने थे संजीव कुमार

दरअसल सुलक्षणा पंडित भले ही संजीव कुमार से प्यार करतीं थीं लेकिन संजीव कुमार एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन बात नहीं बनी ऐसे में संजीव कुमार ने ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला ले लिया था. संजीव कुमार के शादी नहीं करने के फैसले का असर ये हुआ कि सुलक्षणा पंडित ने भी शादी नहीं की और वे भी सच्चे प्यार की तलाश में आजीवन अविवाहित ही रह गईं. बताते चलें कि साल 1985 में संजीव कुमार का महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया था

Next Story