हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना युवक को पड़ गया मंहगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिहार गोपालगंज-- सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बनने की चाहत में लोग कानून के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के गोपालगंज से आया है. जहां के युवक हाथों में हथियार लेकर रील बना रहा है. युवक को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करना जी का जंजाल बन गया. यह वीडियो जैसे ही पुलिस के हाथ लगती है वैसी ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार को भी जब्त कर लिया है.प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट के थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर वीडियो वायरल किया गया था. वीडिया में एक युवक स्कॉर्पियो पर बैठकर हथियार के साथ पोज दे रहा है, तो दूसरी तस्वीर में बुलेट बाइक पर सवार होकर हथियार का प्रदर्शन करता दिख रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामपुर खरेया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामप्रीत मांझी के पुत्र पवन कुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के युवक को जेल भेज दिया गया है.
हथियार के साथ वीडियो वायल करने वालों पर लगातार हो रही है कार्रवाई
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के निशानदेही के आधार पर एक लाइटर और दो एयरगन को बरामद किया गया है. मामले में निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां बांड डाउन कराया गया. वहीं इस तरह के अन्य वायरल वीडियो के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 68 हथियार को जब्त किया है, जबकि 133 कारतूस, दो मैगजीन व तीन एयरगन को जब्त किया गया है. वहीं, ऑर्म्स एक्ट के मामले में बीते जून महीने में 88 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है!