Begin typing your search above and press return to search.
State
BPSC अभ्यर्थियों के संघर्ष में खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा की अपील
Nandani Shukla
27 Dec 2024 2:34 PM IST
x
बिहार। प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने शुक्रवार को आयोग के खिलाफ कड़ा बयान दिया। खान सर ने कहा-हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आयोग को अगर जितनी कठिन परीक्षा लेनी है, ले सकते है। हम भागने वाले नहीं हैं, लेकिन हमारी सिर्फ एक मांग है-कृपया बच्चों के सवाल मत दीजिए। इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं।
इसी के साथ खान सर ने कहा कि सबूत और CCTV फुटेज आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय है। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है? पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया।
Next Story