Begin typing your search above and press return to search.
State

डुमरांव स्टेशन के पास पटना-बांद्रा एक्सप्रेस में आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू

Nandani Shukla
19 Dec 2024 1:29 PM IST
डुमरांव स्टेशन के पास पटना-बांद्रा एक्सप्रेस में आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू
x

पटना। पटना से बांद्रा जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बॉगी के निचले हिस्से में आग लग गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह हादसा दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रेन के एलएचबी कोच को डुमरांव स्टेशन पर छोड़कर अधिकारियों ने ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया था।

बता दे कि ये घटना बुधवार रात 1 बजकर 2 मिनट पर हुई। पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने देखा कि जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही हैं। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रुकवाया गया। अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Next Story