Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बरेली--तुतने का आपरेशन कराने आये मासूम का किया खतना ,डाक्टर पर लगा धर्मांतरण कराने का आरोप

Saurabh Mishra
24 Jun 2023 7:47 AM GMT
बरेली--तुतने का आपरेशन कराने  आये मासूम का किया खतना ,डाक्टर पर लगा धर्मांतरण कराने का आरोप
x

बरेली --उत्तर के बरेली से चौहकाने वाली खबर सामने आयी है यहाँ के एक अस्पताल में डॉक्टर ने ढाई साल के बच्चे की जीभ के तुतने (टंग टाई-चिपकी हुई जीभ) का ऑपरेशन करने की जगह उसके प्राइवेट पार्ट का (खतना) ऑपरेशन कर दिया. जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया. घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल में पहुंच गए. परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. पर वे लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आरोप है कि डॉक्टर ने जान-बूझकर हिंदू बच्चे का खतना कर दिया. पूरा मामला थाना बारादरी के संजय नगर के रहनेवाले हरीमोहन यादव के ढाई साल का बेटा सम्राट बोल नहीं पाता था. किसी ने उनसे कहा कि बेटे की जीभ का ऑपरेशन (तुतना) करा दे, तो सही हो जाएगा. उन्होंने डेलापीर स्थित डॉ. एम खान हॉस्पिटल में डॉ. मो. जावेद खान को दिखलाया. आरोप है कि डॉ. जावेद खान ने उनके बेटे के तुतने का ऑपरेशन करने के बदले खतना कर दिया. यह बात शहर में आग की तरह फैल गई. घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के नेता मौके पर पहुंच गए. हरीमोहन का आरोप है कि डॉक्टर ने यह कृत्य जान बूझकर किया है. अस्पताल वाले उनपर समझौते का दबाव बना रहे हैं. बच्चे के पिता हरिमोहन यादव का कहना है कि डॉक्टर ने मेरे बच्चे को हिंदू से मुसलमान कर दिया गया. इसीलिए न हम से पूछा गया और न बताया गया, जबकि हम ऑपरेशन तुतने का कराना चाहते थे.हालांकि अपनी सफाई में डॉ. जावेद खान का कहना है कि जो उनके पास बच्चे को लेकर आया गया था. उन्हें बताया गया कि बच्चे को पेशाब की तकलीफ है. तब मैंने बच्चे के परिजनों को इलाज का प्रोसेस भी बताया था. परिजनों ने मुझसे ऑपरेशन का खर्च पूछा और अगले दिन की डेट लेकर आए. इसके बाद ही मैंने ऑपरेशन किया है. इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने भी हंगामा किया है. उनका कहना है कि हिंदू समाज के बच्चे का खतना कर दिया गया है. जहां ऑपरेशन जीभ का करना था, वहां प्राइवेट पार्ट का कर दिया गया. अब जब कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं तो बचने का प्रयास किया जा रहा है. समझौते के लिए लेन-देन की बात भी की जा रही है. मगर ऐसा होने वाला नहीं है.



Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story