Begin typing your search above and press return to search.
State

हैरान कर देने वाला सच! सांप ने युवक को डसा कुछ नहीं हुआ और जब युवक ने उस सांप को कांटा तो मर गया सांप

Neelu Keshari
6 July 2024 12:24 PM IST
हैरान कर देने वाला सच! सांप ने युवक को डसा कुछ नहीं हुआ और जब युवक ने उस सांप को कांटा तो मर गया सांप
x

पटना। बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की सांप के काटने से मौत नहीं हुई बल्कि युवक के काटने से सांप की मौत हो गई। यह घटना रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके की है। वहीं इस घटना पर जब युवक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार काटे तो आप उसे दो बार काट लीजिए। इससे आपको सांप का जहर नहीं लगेगा।

बताया जा रहा है कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। मंगलवार देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे। इस दौरान संतोष लोहार नाम के मजदूर को एक जहरीले सांप ने दो बार काट लिया। इसके बाद गुस्साए मजदूर ने एक लोहे के सरिये की मदद से सांप को पकड़ लिया और 3 बार उस सांप को काट लिया। इससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से वो स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। मजदूर संतोष लोहार झारखंड के लातेहार के पाण्डुका का रहने वाला है।

Next Story