मोहम्मद यूनुस यूरोप से बांग्लादेश लौटेंगे, आज संभालेंगे अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसा आदोंलन के चलते पूर्व पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। वह बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ गई है। अब यहां से कहा जाएगी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन चुकी है।
अमेरिका ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। अंतरिम सरकार स्थिरता और शांति बनाने के लिए काम करेगी।
मोहम्मद यूनुस यूरोप में थे वह आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कुछ ही महीनों में पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें।
बांग्लादेश की सेना के जनरल जमां ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे, इससे सभी को लाभ होगा। सेना का यूनुस को पूरा समर्थन है।