अखिलेश यादव के इस बयान पर मचा बवाल तो बीजेपी ने किया पलटवार- गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र

बीजेपी ने कहा हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए;

Update: 2025-03-27 07:56 GMT

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी अखिलेश के बयान पर जमकर कटाक्ष कर रही है। सपा प्रमुख ने कहा था भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं। इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं।

देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा

दरअसल, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने अखिलेश के बयान पर कहा, ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम इत्र बनाते हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।

ऐसी आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं

बता दें कि बीजेपी ने सांसद रवि किशन ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र। ऐसी आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं है। भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए।

Tags:    

Similar News