ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सुरक्षा में हुई चूक की विदेश मंत्रालय ने की निंदा, जानें ब्रिटेन से क्या कहा ?
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है।
लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते
भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी उल्लंघन की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चरमपंथियों के एक छोटे समूह की उकसावे की गतिविधियों की निंदा करते हैं। हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का निर्वहन करेगी। ऐसे तत्वों के द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी। हालांकि फिलहाल इस घटना के संबंध में पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
बता दें कि,विदेश मंत्री जब पहुंचे थे तब खालिस्तानी उनके खिलाफ बयान दे रहे थे। वहीं ऐसा करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा गया है, इस दौरान वहां पर पुलिस भी थी। लेकिन पुलिस की ओर से खालिस्तानी पर कोई कारवाई नहीं की गई।