दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया निर्देश, जानें क्यों ?

Update: 2025-03-11 11:58 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए आज एक बुरी खबर आई। वहीं केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने शिव कुमार सक्सेना की अर्जी को स्वीकार्य किया।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट से धन के दुरुपयोग के मामले में नए सिरे से सुनवाई कर यह तय करने को कहा था कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ इस मामले मे संज्ञेय अपराध का मामला बनता है या नहीं? इसके साथ ही, कोर्ट ने द्वारका साउथ पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने 18 मार्च तक SHO को अनुपालन रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

जानबूझकर सार्वजनिक धन का किया दुरुपयोग

बता दें कि साल 2019 में यह आरोप लगाया गया था कि अरविंद केजरीवाल, आप के पूर्व विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद नितिका शर्मा ने इलाके में अलग-अलग जगहों पर बड़े आकार के होर्डिंग लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है।

जानकारी के लिए बता दें पहले जब कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई थी, तब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सेशन कोर्ट में रिवीजन पेटीशन दायर की थी। कोर्ट ने मामले को दोबारा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेजा और यह तय करने को कहा कि यह संज्ञेय अपराध का केस बनता है या नहीं। इसके बाद आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोबारा सुनवाई हुई और अर्जी स्वीकार करते हुए आप नेताओं पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। 

Tags:    

Similar News