दिल्ली विधानसभा में सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश, जानें कितनी पेज की रिपोर्ट में कितनी अनियमितताएं
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने आज सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश की है। ये रिपोर्ट हेल्थ सेक्टर को लेकर है। वहीं इस पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा कि 240 पेज की रिपोर्ट को देखें तो साफ दिखाई देता है कि वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं जबकि उन्होंने आगे कहा कि 11 साल के शासन में सिर्फ तीन अस्पताल या तो बने हैं या उसे एक्सटेंशन दिया। वहीं इंदिरा गांधी अस्पताल में पांच साल की देरी हुई। लेकिन 314 करोड़ के फंड की वृद्धि हुई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुराड़ी के अस्पताल में भी देरी हुई। कुल तीन अस्पताल के निर्माण में हुई देरी के कारण 382 करोड़ का अतिरिक्त खर्च हुआ। कोविड में केंद्र सरकार ने जो फंड दिया था उसका भी इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं यह समझता हूं कि दूसरे और तीसरे चैप्टर में मोहल्ला क्लीनिक का मुद्दा आएगा तो लोगों को वर्ल्ड क्लास हेल्थ घोटाले का पता चलेगा। ये समझ में आएगा कि लोगों की जान की कीमत पर किस प्रकार इन्होंने फंड में गड़बड़ी की है ,ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को पैसा दिया और किकबैक वापस लिए।