बीएसईबी 12वीं का परीक्षा परिणाम की आज घोषणा, जानें परीक्षार्थी कैसे देख पाएंगे परिणाम
बिहार बोर्ड हर साल देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड माना जाता है।;
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षा के परिणाम की घोषणा कुछ ही घंटों में करने वाला है। बीएसईबी 12वीं का परिणाम आज दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा।
वहीं परीक्षार्थी सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर दिख रहे “BSEB Inter Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें। सभी विवरण सही भरने के बाद सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी हुए शामिल
बता दें कि इस बार इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। एक बार फिर बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बन जाएगा। इस बार मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी हो रहा है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल नतीजे 23 मार्च को जारी हो गए थे।
हालांकि इस बार के रिजल्ट में कितने टॉपर्स होंगे और पास प्रतिशत कैसा रहेगा, इस पर सबकी नजर है।बिहार बोर्ड हर साल देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड माना जाता है।