सड़क हादसों का कहर: 6 घायल, 2 साल के बच्चे की गई जान

Update: 2025-01-08 09:55 GMT

गाजियाबाद। लोनी गढ़ी सब्लू गांव मार्ग, अल्वी नगर कॉलोनी और रूप नगर कॉलोनी में तीन सड़क हादसों में 5 लोग घायल हो गए। जबकि सब्लू मार्ग पर ई-रिक्शा चालक की टक्कर से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। तीनों सड़क हादसों में संबंधित थानों में चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

नईमा निवासी आशियाना सिटी बुध बाजार लोनी ने बताया कि वह विधवा है। मेहनत कर परिवार का पालन करती है। उन्होंने बताया कि गढ़ी सब्लू मार्ग आशियाना सिटी मार्ग स्थित दुकान पर वह अपने बेटे अब्दुल आहद(ढ़ाई साल) के साथ गई थी। तभी रोड पर ई-रिक्शा चालक ने उन्हें और उनके बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा पलट गया। इस हासदे में उनके बेटे की हालत गंभीर हो गई। वह अपने बेटे को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंची। जहां उपचार के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा अनस निवासी अशोक विहार चला रहा था। वहीं दूसरी ओर दिलशाद निवासी अल्वी नगर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने उनके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिलशाद के सिर, पत्नी के पैर और बच्चे की आंख के पास चोट आई। इसके बाद भी शराब के नशे में ट्रेक्टर चालक ने उनके सिर में ईट मारी। उधर विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा विपिन कुमार, प्रमोद कुमार बेटी मावनी डॉक्टर के पास रूप नगर कॉलोनी जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने पिछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी लोनी सूर्यबली

Tags: