शुक्र हो मजबूत तो मिलते है सब सुख। कनिष्क दुबे

Update: 2023-07-28 06:43 GMT

शुक्र ग्रह

शुक्र ग्रह को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं उन्हें जीवन में भौतिक सुख,सुंदरता, वैभव और ऐशोआराम मिलता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है। वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होते हैं। कन्या शुक्र ग्रह की नीच राशि मानी जाती है जबकि मीन उच्च राशि होती है।

शुक्र ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास ऊंचा होता है और वह सभी लोगों में काफी लोकप्रिय होता है।

मजबूत शुक्र के प्रभाव

जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह का प्रभाव सकारात्मक रहता है यानी शुक्र ग्रह बली होते हैं वे बहुत ही सुंदर और आकर्षक होते हैं।

- शुक्र ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास ऊंचा होता है और वह सभी लोगों में काफी लोकप्रिय होता है।

- ऐसे जातक समाज में काफी ख्याति और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं।

- जब भौतिक सुखों में वृद्धि होने लगे तो यह शुक्र के शुभ संकेत हैं।

- व्यक्ति को किसी कार्य में अचानक से लगातार सफलताएं मिलने प्रारंभ होने लगे तो समझिए यह मजबूत शुक्र के संकेत हैं।

कमजोर शुक्र के लक्षण

अगर किसी की कुंडली में शुक्र कमजोर है तो उसको भौतिक सुखों का लाभ मिलने में काफी विलंब होता है कष्ट होता है ।

छोटी-छोटी चीजों के लिए उसकी काफी परिश्रम करना पड़ता है शुक्र अगर नीच का हो तो ज्यादा गलत लोगों के संबंध में आना गलत लोगों की दोस्ती की संगत फस जाना

,प्रेम संबंधों में सफलता न प्राप्त होना और लग्जरी वाली चीज आइटम प्रोडक्ट से वंचित रहना यह सब चीज कमजोर शुक्र की वजह से जीवन में देखने को मिलती है ।

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें।

सफेद गाय को रोटी खिलाए

इत्र या सफेद चीजों

सेवन करें ।

शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पर धारण करें।।

शुक्र का रत्न , हीरा ओपल अमेरिकन डायमंड, होता है।

देवी संतोषी मां की पूजन करें

आपको जिन देवी भाव हो उनकी भी पूजा कर सकते हैं ।

कनिष्क दुबे, ज्योतिषाचार्य

Tags:    

Similar News