ईडी दफ्तर पहुंचे रोहित पवार; सुप्रिया सुले भी छोड़ने पहुंची, कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात
रोहित पवार को महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार मुंबई में ईडी कार्यालय के अंदर पहुंच गए हैं। इस दौरान राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं।
महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। इसके लिए मुंबई में ईडी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
वहीं, ईडी की ओर से रोहित पवार को आज पेश होने के लिए समन जारी किए जाने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मुंबई में पार्टी कार्यालय पहुंचीं। दूसरी ओर, एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ता और पार्टी नेता रोहित पवार के समर्थक मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए।