भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भड़के लालू प्रसाद यादव, बोले- 'ये राजनीतिक संस्कृति PM मोदी की देन' है।

Update: 2023-09-22 12:21 GMT

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भड़के लालू प्रसाद यादव, बोले- 'ये राजनीतिक संस्कृति PM मोदी की देन' है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. उसी समय बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी कर दी फिर क्या इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर दिया । उसी पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपत्तिजनक और निंदनीय है.

लालू के बोल 'यह अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है'




दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने अपने अधिकारिक 'X' हैंडल से आज ट्वीट कर कहा कि, 'प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है. जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है. PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहा है वह आपत्तिजनक, निंदनीय और लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है.'

रमेश बिधूड़ी ने संसद क्या कहा?

बता दें कि लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस के साथ- साथ टीएमसी और आप ने भी इस बयान को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.|

Tags:    

Similar News