Begin typing your search above and press return to search.
State

Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 मौतें, 4 FIR, हालात काबू में, राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए ये आरोप

Nandani Shukla
25 Nov 2024 11:38 AM IST
Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 मौतें, 4 FIR, हालात काबू में, राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए ये आरोप
x

संभल। संभल में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है और 21लोग घायल हुए हैं। इस घटना को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है और फिलहाल हालात काबू में हैं। इसी बीच, जिला अधिकारी ने बाहरी व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के संभल में बिना अनुमति प्रवेश पर रोक लगा दी है।

संभल एसडीएम ने ईंट, पत्थर, ज्वलनशील पदार्थ और विस्फोटक सामग्री की बिक्री और भंडारण पर भी रोक लगाई है। इस हिंसा के दौरान पथराव की घटना के बाद कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा और तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, 1 दिसंबर तक बाहर से लोगों के आने पर पाबंदी है और पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं।

इस घटना के बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपाती और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन लोगों ने अपने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

उन्होंने आगे कहा-प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया, जिससे कई लोगों की मौत हुई, और इसकी सीधी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न तो प्रदेश के हित में है, न ही देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।

राहुल गांधी ने अपनी अपील में कहा-हम सभी से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत से नहीं, बल्कि एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।

Next Story